नई दिल्ली, मई 30 -- कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में भारत और कनाडा के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि अब कनाडा की नई सरकार इन रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कैबिनेट में विदेश मंत्री का पद संभाल रहीं अनीता आनंद ने हाल ही में यह दोहराया है कि कनाडा भारत के साथ संबंधों को ठीक करने की दिशा में काम कर रहा है। इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया है कि कनाडा इन रिश्तों में निश्चित तौर पर सुधार लाएगा। इससे पहले भारतीय मूल की अनीता आनंद ने बीते दिनों भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत के बाद अनीता आनंद ने गुरुवार को कहा कि ओटावा भारत के साथ अपने बिगड़े हुए संबंधों को फिर से जोड़ने के लिए तत्पर है और वह इस दिशा में एक-ए...