नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ की घोषणा के बाद यह विवाद काफी बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने गुरुवार को टैरिफ घोषणा के बाद भारत के साथ पहले से जारी व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने की संभावना से इनकार कर दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति के इस नए बयान के बाद लंबे समय से मजबूत हो रहे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह भारत के ऊपर 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता को जारी रखेंगे। इस पर ट्रंप ने कहा, "जब तक हम इस मुद्दे को सुलझा नहीं लेते, तब तक ऐसा नहीं होगा।" राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले रूस के साथ तेल खरीद करने वाले देशों के ऊपर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद आई है। अमेरिकी ...