नई दिल्ली, जून 27 -- India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि भारत के साथ जल्द ही बहुत बड़ी ट्रेड डील फाइनल की जाएगी। इस दौरान ट्रंप ने यह घोषणा भी की कि अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। बता दें कि अप्रैल में ट्रंप ने अमेरिका संग ट्रेड डील करने के लिए 90 दिनों की मोहलत दी थी। यह अवधि 8 जुलाई को खत्म हो रही है। गुरुवार को वाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "हमने अभी-अभी चीन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हम हर किसी के साथ डील नहीं करने जा रहे हैं। लेकिन हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं। हम एक और सौदा करने जा रहे हैं, भारत के साथ, एक बहुत बड़ा सौदा।"चीन संग हुए समझौते में क्य...