नई दिल्ली, जून 3 -- India US trade deal: अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर कहा है कि इस पर जल्द सहमति बन सकती है। उन्होंने कहा है कि वह इस समझौते को लेकर बेहद आशावादी हैं। हॉवर्ड लुटनिक वॉशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में इससे जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान लुटनिक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अच्छे संबंधों का भी जिक्र किया है। अमेरिकी वित्त मंत्री ने शिखर सम्मेलन में कहा कि देशों के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और वे जल्द ही एक व्यापार समझौते के लिए आशावादी हैं, जिससे दोनों देशों का लाभ होगा। उन्होंने कहा, "आपको निकट भविष्य में ही अमेरिका और भारत के बीच एक समझौते की उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि मुझे...