महाराजगंज, जुलाई 13 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। बार्डर के एसएसबी बीओपी पथलहवा पर शनिवार को एसएसबी के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देशन में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दिनेश चंद्र बिश्वास सहायक कमांडेंट एवं समवाय प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान निचलौल क्षेत्र के डोमा खंड कृषक इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को सुरक्षा उपकरण और इसकी कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि ग्राम कनमिसवा के प्रधान नरसिंह यादव रहे। इसमें शिक्षक तथा गांव के नागरिकों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को एसएसबी के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा उपकरणों, कार्यप्रणाली एवं आवश्यक अभिलेखों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। सीमा स्तंभ का निरीक्षण कराकर विद्यार्थियों को सीमा क्षेत्र की भौगोल...