गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। सिखड़ी स्थित इंटर कॉलेज में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मां सरस्वती, महामना मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान मनोज सिन्हा ने महामना मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत शांति प्रिय देश है और शांति उसकी पहचान है। शांति खरीदी नहीं जा सकती, बल्कि उसे स्थापित करना पड़ता है। उन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, शिक्षा और मह...