गया, नवम्बर 8 -- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बोधगया में शनिवार को वार्षिक प्रमुख नेतृत्व शिखर सम्मेलन 'नेतृत्व 3.0' का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व राजदूत डॉ. दीपक वोहरा ने कहा कि यह सिर्फ भारत का दशक नहीं, भारत की सदी भी है। भारत आज वैश्विक मंच पर नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और आशावाद के साथ उभर रहा है। हम भारतीय इसलिए नहीं हैं क्योंकि हम भारत में रहते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि भारत हम सबके भीतर है। आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनिता एस सहाय ने उद्घाटन भाषण में कहा कि नेतृत्व केवल पद या अधिकार का प्रतीक नहीं है। यह वह विरासत है जिसे व्यक्ति अपने कर्मों से रचता है। उन्होंने कहा कि सच्चा नेतृत्व वह कहानी है जो दूसरों को प्रेरित करती है। मीडिया और पीआर समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय कौशल ने बताया कि यह मंच विचार-विमर्श के माध्य...