नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आईआईटी दिल्ली के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स (आईएचएफसी) और वियतनाम की 'नेशनल एसोसिएशन ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता शुक्रवार को एक संयुक्त सहयोग कार्यक्रम के तहत किया गया है। यह सहयोग 2025 से 2030 तक पांच वर्षों तक चलेगा, जिसमें नवाचार पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, विशेषज्ञ सलाह, नीति निर्माण और स्टार्टअप केंद्रों की स्थापना जैसे कई पहलुओं पर काम किया जाएगा। आईएचएफसी ने अपने को-इनोवेशन सेंटर मॉडल के तहत वियतनाम में भी ऐसे केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त सचिव ए. धनलक्ष्मी, भारत में वियतनाम के राजदूत महामहिम गुयेन थान हाई, वियतनाम राष्ट्रीय स्टार्टअप स...