बिहारशरीफ, मई 27 -- भारत विभाजन 20वीं शदी की सबसे बड़ी त्रासदी : प्रो. पीयूष आज भी राजनीति, समाज और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को कर रहा प्रभावित हमें सीख लेने की आवश्यकता, विविधता को हमेशा एकता में बांधे रखना होगा ब्रिटिश औपनिवेशिक नीति का भारत हुआ था शिकार विभाजन से बचने का होना चाहिए था और प्रयास नहीं होता विभाजन तो आज दुनिया में कुछ और होता हमारा भारत नालंदा कॉलेज में 'भारत विभाजन की परिस्थितियां पर सेमिनार में बोले शिक्षाविद फोटो : नालंदा सेमिनार : नालंदा कॉलेज में मंगलवार को 'भारत विभाजन की परिस्थितियां पर सेमिनार में शामिल प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भारत विभाजन 20वीं शदी की सबसे बड़ी त्रासदी थी। यह विभाजन आज भी राजनीति, समाज और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को प्रभावित कर रहा है। इससे हमें सीख लेने की आव...