कोडरमा, अगस्त 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गुरुवार की प्रातःकालीन सभा में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि यह दिवस केवल इतिहास को याद करने का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सौहार्द और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि विभाजन की प्रक्रिया में करोड़ों हिंदू, सिख और मुसलमान विस्थापित हुए और भारी जान-माल की क्षति हुई-इस दर्द को भुलाया नहीं जा सकता। छात्रा अनाराध्या कश्यप ने अपने भाषण में बताया कि विभाजन के दौरान लाखों परिवारों को घर छोड़ना पड़ा और असंख्य लोगों ने अपनी जान गंवाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...