बुलंदशहर, जून 2 -- भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा शनिवार को पंचवटी मैरिज होम पर दायित्व बोध समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रान्तीय व जिला पदाधिकारीयों द्वारा भारत माता, स्वामी विवेकानंद व रानी अहिल्या बाई होल्कर के चित्रों पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ राजकुमार गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व सचिव विभोर गुप्ता द्वारा गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।प्रान्तीय चेयरमैन सतीश गर्ग द्वारा सभी अतिथियों को भारत विकास परिषद से परिचय कराया गया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य वीएस सक्सेना ने रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वी जयंती पर उन्हें नमन किया व उनके द्वारा किये गए कार्यो से सभा को अवगत कराया। भारत विकास परिषद के 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक स्मारिका का प्रकाशन व विमो...