अमरोहा, जून 23 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद मैत्री शाखा द्वारा शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज अमरोहा में योग शिविर का आयोजन किया गया। महिला सहभागिता वर्षा माहेश्वरी द्वारा सरल व सहज पद्धति से प्राणायाम ,आसन एवं ध्यान कराया गया। संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने योग का लाभ उठाया और योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान नीरज माहेश्वरी (अध्यक्ष) मनु कमल गुप्ता (सचिव) अरुण रस्तोगी (कोषाध्यक्ष) गौरव कपूर, राजीव गोयल, अक्षत अग्रवाल,अनुपम अग्रवाल, विकास माहेश्वरी, अतुल गुप्ता (विद्यालय प्रबंधक) नूतन गुप्ता योगेश मालीवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...