हापुड़, मई 23 -- भारत विकास परिषद मुख्य शाखा हापुड़ द्वारा श्री गुरु नानक कन्या जूनियर हाई स्कूल में आठ दिवसीय निशुल्क बालिका शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेहंदी, ब्यूटीशियन, सिलाई एवं आर्टिफिशियल फूल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के साथ-साथ बालिकाओं को नैतिक शिक्षा, संस्कार की बातें सिखाई गईं। जल संरक्षण का महत्व बताया गया। डा.शालिनी अग्रवाल ने बालिकाओं को भोजन में पोषक तत्वों के महत्व तथा उचित डाइट के विषय में समझाया गया। डा.अंकित गोयल द्वारा बालिकाओं के दांतों की जांच कर स्वच्छता के विषय में समझाया गया। यह शिविर 15 मई से प्रारंभ होकर 22 मई तक चला। 22 मई को समापन कार्यक्रम की अतिथि जिला महिला प्रमुख बीना गोयल ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर चेयरमैन रजनी मित्तल ने शिविर की पूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डा...