प्रयागराज, अप्रैल 30 -- भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से बुधवार को सिविल लाइंस स्थित राज अंध विद्यालय में छात्र-छात्राओं को खाद्य व लेखन सामग्री भेंट गयी। शाखा के संरक्षक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राएं प्रतिभा के धनी हैं। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों की मदद करना उद्देश्य है। इस मौके पर दृष्टि दिव्यांग छात्रा गुनगुन जायसवाल ने संगीतमय गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य प्रेमलता सिंह, शिवनंदन गुप्ता, सुनील धवन, प्रो. श्यामल मुखर्जी, जितेन्द्र कुमार, सुधीर द्विवेदी, सचिव सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, जाह्नवी मिश्रा, वीरेन्द्र कपूर, राजन बग्गा, कमल क्रान्ति पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...