गुमला, जुलाई 22 -- गुमला। भारत विकास परिषद की गुमला शाखा द्वारा श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में फलदार,फूलदार व छायादार कुल 50 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष तेजपाल राम थे। उन्होंने महोगनी का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और पेड़ों के पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित किया।अध्यक्ष महेश गुप्ता व सचिव राकेश वर्मा ने भी वृक्षों के संरक्षण और जीवन में उनकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर परिषद संरक्षक निर्मल गोयल, हरि किशोर शाही, राजीव कुमार ,विनय अखौरी, संजीव कुमार, रीता कुमारी, बुढ़वा महादेव समिति अध्यक्ष विनय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...