बदायूं, जुलाई 6 -- भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गौरीशंकर शाखा एवं श्रीमंगला माता शाखा वजीरगंज की ओर से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। प्रांतीय संयोजक अजय सक्सेना ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय ने बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की मदद करना है। एक रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। शिविर प्रभारी आयुष भारद्वाज ने कहा कि परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुक्त अराजनीतिक सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। 1963 में स्थापित यह संस्था मानव जीवन के सभी क्षेत्रों जैसे कि संस्कृति, समाज, शिक्षा नीति, आध्यात्मिक, राष्ट्र प्रेम आदि में भारत के सर्वाधिक विकास...