रामगढ़, जुलाई 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद रामगढ इकाई की ओर से शुक्रवार को वार्ड 8 के कुम्हार टोला में 72 महिलाओं के बीच छाता का वितरण हुआ। ताकि बरसात के दिनों में महिलाओं को परेशानी न हो। परिषद सदस्यों ने कहा कि आने वाले समय में जन हित के और भी काम किए जाएंगे। इसके तहत 23 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। इस दौरान आर्थिक रुप से कमजोर लोगों का विवाह कराया जाएगा। मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनमोल सिंह, सचिव मनमोहन सिंह लांबा, पूर्व अध्यक्ष अमित साहू, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ राहुल बरेलिया, एके बरेलिया, दिव्या कुमारी, शंकर वर्मा, रेखा देवी, आरती देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी, शीला देवी, शोभा देवी, सरिता देवी, चिंता देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...