अमरोहा, जनवरी 4 -- संभल। भारत विकास परिषद की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में आर्य समाज के हाल में भव्य एवं उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों उनके परिवारजनों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की अध्यक्ष प्राची गुप्ता एवं उनकी टीम तथा वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कपल गेम्स एवं हाउजी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कपल गेम्स में शशि भूषण शास्त्री एवं कृष्णा शास्त्री विजेता रहे। जबकि हाउजी में गौरव अग्रवाल, अनन्या रस्तोगी, मं...