बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव आजमपुर हुसैनपुर स्थित श्रीराम इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद सिकंदराबाद शाखा ने गुरूवंदन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षकों व छात्रों को सम्मानित किया। प्रांतीय चेयरमैन सतीश चन्द्र गर्ग, संस्कार संयोजक हरशरण शर्मा, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार मोघा ने भारत विकास परिषद का परिचय देते हुए गुरुवंदन व छात्र अभिनंदन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निर्वहन की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में कॉलेज के पांच शिक्षकों कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राम कुमार सिंह, प्रधानाचार्य हरिओम सिंह, उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, श्यौपाल सिंह, नवनीत शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों में योगदान के लिए पटका पहनाकर, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज के इंटर के छात्र चुनमुन व दीपांशु,...