रुद्रपुर, जून 5 -- रुद्रपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, रुद्रपुर शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो स्थलों पर संपन्न हुआ, जहां सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एलाइंस कॉलोनी, रुद्रपुर से की गई, जहां परिषद के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे। इसके पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर, आदर्श कॉलोनी परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परिषद द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर जोर देते हुए लोगों से अपील की गई कि वे अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और प्लास्टिक का उपयोग न करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर विष...