लखनऊ, अक्टूबर 5 -- आशियाना, सेक्टर-एन स्थित चेतना डेंटल सेंटर के सभागार में रविवार को भारत विकास परिषद, अवध प्रांत द्वारा 75 सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों का वितरण किया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ईश्वर देव शुक्ला, संगठन मंत्री विक्रांत खंडेवाल ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान लखनऊ समेत अन्य जिलों में संचालित गर्ल्स स्कूलों के प्रबंधकों को 75 सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भारत विकास परिषद की यह पहल महिला स्वास्थ्य और सम्मान की दिशा में सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'कन्या सुमंगला योजना और 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से न...