हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- भारत विकास परिषद की भेल शाखा ने मंगलवार को गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन और भारत को जानो प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के सभागार में किया। इस दौरान अतिथियों ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पांडे तथा विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संगठन सचिव निखिल वर्मा रहे। शाखा के पूर्व अध्यक्ष व जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने तीनों विद्यालयों के शिक्षकों सुनील कुमार कटारिया, प्रदीप सिखोला, अजय सिंह, राकेश भट्ट, नीरज काला, डॉ. लक्ष्मी देवी, सोनिया और साधना बहुखंडी आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हिं...