रामपुर, जुलाई 24 -- बुधवार को भारत विकास परिषद द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर की श्री अग्रवाल सभा में शाखा के तीज महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता विशेष रूप से ज़रूरतमंदों के लिए आयोजित की गई। जिसमें हुनरमंद हाथों को सम्मान और रोज़गार की नई पहचान देने का संकल्प लिया गया। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें जूही, अंशिका, शिवानी ने प्रथम, खुशी, चांदनी, सोनम ने द्वितीय तथा डाली और लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी अन्य प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र दिए गए और उनके लिए जलपान की विशेष व्यवस्था भी की गई। निर्णायक की भूमिका क्षेत्रीय महिला सहभागिता कविता खुराना एवं प्रांतीय सह महिला सहभागिता निवेदिता मित्तल न...