रामपुर, नवम्बर 17 -- भारत विकास परिषद मुख्य शाखा रामपुर की ओर से सोमवार को जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल, विज्ञान, महान व्यक्तित्वों तथा समकालीन राष्ट्रीय विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कम्पोजिट उच्च माध्यमिक विद्यालय चमरौआ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर सेंट पॉल स्कूल गर्ल्स की टीम रही। सीनियर वर्ग में सेंट पॉल स्कूल बॉयज प्रथम एवं सेंट पॉल स्कूल गर्ल्स द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में सतीश चंद...