हरिद्वार, अप्रैल 30 -- हरिद्वार। भारत विकास परिषद ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस वर्ष की पहली कार्यकारिणी की सभा कनखल में सम्पन्न हुई। कार्यकारिणी की सभा में पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रमों और बजट पर चर्चा हुई। इसी के साथ परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर ने सभी सदस्यों की तरफ से मनु शिवपुरी आभार जताया। सभा में विजय सेठी, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष वैध एमआर शर्मा और पूर्व अध्यक्ष नरेश जैनर, अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव गजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, मनु शिवपुरी, सुरेश जैनर, तजपाल खिल्लन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...