संभल, जून 7 -- भारत विकास परिषद चलाए जा रहे पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शनिवार को आर्य समाज स्कूल के हाल में समापन हुआ। सिद्धि, आध्या गुप्ता, अव्यय, आराध्या ने नृत्य प्रस्तुत किया। द्रविड़ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। पलाक्षी ने शिव तांडव श्लोक सुनाए। परिषद परिवार की सदस्य पारुल रस्तोगी और कविता रस्तोगी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। शशि भूषण शास्त्री ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए प्रेरित किया। अध्यक्ष प्राची गुप्ता ने कहा कि बाल संस्कार शिविर का आयोजन बहुत ही उपयोगी और शानदार रहा। संचालन सचिव मुदिता गुप्ता ने किया। राकेश अग्रवाल, उमेश गर्ग, अमित गुप्ता, गौरव अग्रवाल, मनीष गुप्ता, शोभा गर्ग, नीरा गर्ग, शीतल गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, पारुल रस्तोगी कविता, अनुप्रिया अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...