कोडरमा, मई 13 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि> भारत विकास परिषद झुमरी तिलैया की बैठक रविवार की शाम ब्लॉक परिषर में हुई। बैठक में शहर को जाम से निजात दिलाने, स्वच्छ-सुंदर रखने को लेकर जिला प्रशासन खासकर डीसी मेघा भारद्वाज, एसडीओ रिया सिंह,नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। साथ ही जिला प्रशासन और नगर परिषद को हरसंभव मदद करने का निर्णय लिया गया। बैठक पर्यावरण संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग,परिषद के स्थापना दिवस,अहिल्याबाई की 300 वी जयंती मनाने,अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में पांच जून को पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही वैसे जगह को चिन्हित करने पर विचर हुआ,जहां पौधरोपण कर उसे बड़ा होने तक देखभाल की जा सके। इसके लिए टीम बनाई गई, जिसमें पर्यावरण संयोजक अजय अग्...