रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद के सानिध्य में आगामी 30 नवंबर को एक भव्य चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 51 जोड़े जीवन-बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इसे समाजसेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम संयोजक गोविंद पी मेवाड़ ने होटल शिवम इन में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए परिषद के सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में समाज के जरूरतमंद परिवारों की सहायता के उद्देश्य से दानदाताओं की ओर से स्वतः आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। समारोह के उद्घाटनकर्ता स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में हरि कृष्ण बुधिया, विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से आए राष्ट्रीय...