गिरडीह, जुलाई 6 -- गिरिडीह। भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा की ओर से श्री गुरुनानक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन शनिवार को हो गया। समापन के दिन बड़े बच्चों को प्राणायाम मंत्र, गायत्री मंत्र के साथ योगासन सिखाया गया। योगासन संस्कार प्रभारी नवीनकांत सिंह करवाया। मौके पर शाखा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि योग से रोग भागता है। प्राणायाम एवं गायत्री मंत्र से मन का योग होता है। मन स्वच्छ हो तो हर कार्य स्वच्छ होता है। शिविर में संरक्षक उदय शंकर उपाध्याय, सचिव राजेंद्र सिंह पूंछिया, कोषाध्यक्ष रमेश सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, सुनील मंथन शर्मा, स्वप्ना कुमार, सावन कुमार, ब्यूटी कुमारी, गौरव कुमार एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...