कोडरमा, अप्रैल 26 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद झुमरी तिलैया का दायित्व ग्रहण सह अभिनंदन समारोह का आयोजन शिव वाटिका में आयोजन किया गया। भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित किया गया। शुरुआत रिंकी ओझा समेत अन्य ने वंदे मातरम गान से की। मुख्य अतिथि राम प्रवेश पांडेय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारत विकास परिषद के कार्यों और उद्देश्यों पर विशेष प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि केटीपीएस के एचओपी मनोज ठाकुर ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद समाज सेवा,देश सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद कई संगठनों का निर्माण और स्थापना हुई। इन संगठनों में जिस संगठन ने सेवा- संस्कार के जरि...