गुमला, जुलाई 6 -- गुमला। भारत विकास परिषद गुमला शाखा द्वारा शनिवार को खोरा स्थित राज्यकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय और शिव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों ने भाग लिया। परिषद की ओर से फलदार, छायादार व बहुमूल्य पौधों का वितरण व रोपण किया गया। मौके पर पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में संरक्षक हरि किशोर शाही, निर्मल गोयल,अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव राकेश वर्मा, संयोजक लालमोहन सिंह, संचालिका स्नेहलता, प्राचार्या रेशमा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने पेड़ है तो जीवन है जैसे संदेशों के माध्यम से पौधारोपण की महत्ता बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...