गुमला, जून 16 -- गुमला। भारत विकास परिषद गुमला की बैठक रविवार को होटल बिंदेश में महेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जुलाई माह में व्यापक पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता अभियान तथा जिला स्तरीय पर्यावरण प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वन महोत्सव को प्रभावी बनाने की रणनीति पर भी विचार हुआ। बैठक में परिषद संरक्षक विनय कुमार लाल, हरिकिशोर शाही, राकेश कुमार वर्मा, शशिरंजन अखौरी, संजीव उर्वशी, विनय अखौरी, विजय द ग्रेट और संदीप प्रसाद उपस्थित थे। डुमरी में बारिश से गर्मी से मिली राहत डुमरी। रविवार की दोपहर डुमरी प्रखंड मुख्यालय समेत आस-पास के क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश से भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। मानसून की दस्तक से किसान काफी उत्साहित नजर आए। बारिश के बाद खेतों की ओर किसानों का...