रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। वार्ड नंबर 6 जारा टोला में भारत विकास परिषद सामूहिक विवाह को लेकर महिलाओं की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने की। जबकि, संचालन सीमा सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विनोद जायसवाल ने कहा कि 30 नवंबर को भारत विकास परिषद की ओर से श्री गुरु नानक ऑडोटोरियम में 51 जोड़ों का विवाह नि:शुल्क कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक गरीब मां-बाप का यही सपना होता है कि अपने पुत्र व पुत्री का विवाह उल्लास के साथ करें, लेकिन रुपए के अभाव में विवाह धूमधाम से नहीं कर पाते है। इसलिए परिषद ने विवाह करने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि विवाह का संपूर्ण खर्च भारत विकास परिषद करेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत विकास परिषद ने सहयोग का बिड़...