बुलंदशहर, अगस्त 25 -- भारत विकास परिषद्, मुख्य शाखा ने समाज सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए साप्ताहिक श्याम रसोई का शुभारंभ किया है। इस पहल के अंतर्गत अब प्रत्येक रविवार को ज़रूरतमंदों एवं आमजन को केवल 5 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।इस रसोई का उद्घाटन नगर पालिका परिषद चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित, ऋतिक सिंघल,वरुण गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने स्वयं भोजन वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। परिषद् की यह पहल समाज के उन वर्गों तक मदद पहुँचाने का प्रयास है, जो महंगाई के इस दौर में दो वक्त की रोटी जुटाने में कठिनाई महसूस करते हैं।परिषद् का कहना है कि इस रसोई में केवल भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और इसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। यह रसोई हर रविवार को नियमित रूप से संचालित की जाएगी और इसका लाभ सिकं...