गुमला, मई 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद् ने उत्कृष्ठ व समग्र विकास के लिए गुमला जिले को मिले प्रधानमंत्री उत्कृष्ठ पुरस्कार 2024 को लेकर डीसी कर्ण सत्यार्थी को सम्मानित किया। परिषद् ने गुमला जिले को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान व सम्मान के लिए डीसी कर्ण सत्यार्थी के पहल-प्रयास की सराहना करते उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गुमला को जिले सम्मान से जिलेवासी गौरवान्वित है। शनिवार को परिषद् के प्रतिनिधि समाहरणालय पहुंचे और बुके व शॉल ओढ़ाकर डीसी कर्ण सत्यार्थी को सम्मानित किया। मौके पर परिषद् के निर्मल गोयज,हरिकिशोर शाही,महेश प्रसाद गुप्ता,राकेश कुमार वर्मा,बालकेश्वर सिंह व मनमोहन सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...