दुमका, जनवरी 14 -- दुमका। मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम जाटा टोला निझोर पंचायत रांगा मसलिया जिला दुमका में भारत विकास परिषद की ओर से 50 कंबल, गर्म कपड़े कपड़े ,तिलकुट आदि का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद महिला सहभागिता की सदस्यों द्वारा युवतियों के बीच व्यक्तिगत साफ सफाई एवं पकला के विषय में जानकारी दी गई। सोहराय एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं पुरुषों बुजुर्गों युवतियां युवकों का काफी सहयोग मिला भारत विकास परिषद के इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए वहां की महिलाओं ने रोजगार से संबंधित कार्यक्रम की बात कही जिस महिला सहभागिता की सदस्यों द्वारा सिलाई मशीन एवं पत्तल बनाने की मशीन जैसी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीमती प्रीति भालोटिया ,सरिता अग्रवाल ,ज्योत...