नई दिल्ली, मार्च 8 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता हमारा देश भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज हम एक ऐसे भारत की बात करने के लिए एकत्र हुए हैं जो अवसरों की धरती होने के साथ -साथ सेंटर ऑफ इनोवेशन है और विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर है। भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि संभावनाओं का महासागर है। उक्त बातें शनिवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने कहा कि बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 हमारे कॉलेज का प्रतिष्ठित वार्षिक प्रबंधन उत्सव है, जिसे एशिया के सबसे बड़े स्नातक प्रबंधन उत्सवों में से एक माना जाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में हर क्षेत्र में अरबों डॉलर के अवसर मौजूद हैं। हमारे ...