हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज में वैश्विक समस्याएं, सनातन समाधान विषय पर आयोजित राष्ट्रीय गोष्ठी की अध्यक्षता कर देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भारत वह भूमि है, जिसने अध्यात्म को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार विश्व अनेक जटिल समस्याओं से जूझ रहा है, उनके समाधान भारत की सनातन परंपरा में निहित है। यह परंपरा धार्मिक जीवनशैली है और एक समग्र जीवनदर्शन भी है, जो व्यक्ति को आत्मकल्याण से लोकमंगल की ओर ले जाती है। मुख्य अतिथि बीएपीएस स्वामीनारायण शोध संस्थान के अध्यक्षभद्रेशदास स्वामी ने कहा कि आज की जटिल समस्याएं मात्र परिस्थितियां हैं, जिनका समाधान भारत की सनातन संस्कृति और आर्षग्रंथों में विद्यमान है। कहा कि शिक्षा, शोध और अध्यात्म मानव जीवन के लिए आवश...