चंदौली, अक्टूबर 9 -- चंदौली। भारत वर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग से मिला। इस दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भेजी गयी भ्रमित शिकायत के खिलाफ पारित निंदा प्रस्ताव को सभापति राज्यसभा को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष डा. उमेश चन्द्र ने कहा कि विगत दिनों एक खबर का हवाला देते हुए पिछड़े वर्ग के लोग अनुसूचित जाति-जनजाति का लाभ ले रहें हैं। यह शिकायत सोनभद्र के हरिनाथ खरवार ने की थी। उसका आधार राज्यसभा सदस्य बृजलाल की दर्ज शिकायत थी। उन्होंने कहा था कि गोंड और खरवार सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली के नौगढ़ ब्लाक में ही पाए जाते हैं। प्रदेश के पूर्वांचल जिलों में पिछड़े वर्ग के कहार, कुम्हार आदि जो 17 जातियों में जिन्हें अनुसूचित जाति के रूप में मान्यता नहीं मिली। वह अपने को गोंड़, खरवार लिखकर अ...