नई दिल्ली, अगस्त 6 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड में शानदार टेस्ट सीरीज के बाद भारत लौट आए हैं। मंगलवार की शाम को दिल्ली पहुंचे गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरे पर वह कौन सा खिलाड़ी था, जिसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उस एक खिलाड़ी का नाम मेंशन करना संभव नहीं है, क्योंकि पूरी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। गिल की कप्तानी वाली टीम ने ओवल टेस्ट 6 रनों से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कराई, जिसमें शुभमन गिल ने 754 रन बनाए। मंगलवार को इंग्लैंड से लौटने के बाद दिल्ली में गौतम गंभीर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि गिल ने शानदार काम किया है, मैं यही कह सकता हूं और वह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हम वाक...