नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मरी के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़ दी और वापस भारत आ चुके हैं। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही एक आपात बैठक बुलाई। इस अहम बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे। प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़ कर आज सुबह स्वदेश लौट आये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में...