नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले आठ दशकों में भारत और रूस की मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है। आने वाले समय में यह मित्रता वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देगी। हैदराबाद हाउस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शुक्रवार को शिखर वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस बयान में प्रधानमंत्री ने ये बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते आठ दशकों में दुनिया में अनेक उतार चढ़ाव आए। मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा। इन सबके बीच भी भारत-रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही। परस्पर सम्मान और गहरे विश्वास पर टिके ये संबंध समय की हर कसौटी पर हमेशा खरे उतरे हैं। आज हमने इस नींव को और मजबूत करने के लिए सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की है। उन्होंने कह...