भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक ट्रस्ट की ओर से भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर सोमवार को पटेल चौक स्थित सरदार पटेल स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम स्थल 'सरदार पटेल अमर रहें' के जयघोष से गूंज उठा। वक्ताओं ने कहा कि अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल को भारत का विस्मार्क कहा जाता है। देश के पहले गृह मंत्री और किसान नेता के रूप में उन्होंने बारडोली आंदोलन से अपनी अलग पहचान बनाई। आजादी के बाद उनके दृढ़ संकल्प से ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सशक्त भारत का निर्माण हो सका। कार्यक्रम में स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीपी सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ....