बिजनौर, मई 30 -- जाट जागृति मंच की ओर से भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने चौ. चरण सिंह के सादा जीवन उच्च विचार पर अपने विचार व्यक्त किये। गुरुवार को शिव विहार स्थित जाट भवन पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता डॉ. धर्मपाल सिंह ने तथा संचालन स्वामी आनंद आचार्य ने किया। बैठक में मा. विजयपाल सिंह ने युवाओं से भारत रत्न चौधरी साहब के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चौ. चरण सिंह की वजह से ही आज किसान अपनी जमीन का मालिक है। इस अवसर पर डॉ. धर्मपाल सिंह, प्रेम सिंह, सुनील कुमार, सोनू ढाका धीर सिंह, महेंद्र प्रधान सिंह,रामपाल सिंह अमीन साहब, संजीव चौधरी लकड़ा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...