मथुरा, दिसम्बर 25 -- भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती/ जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके जीवन पर प्रकाश डाल स्मरण सुनाए गए। विभिन्न स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें निबंध,लेखन प्रतियोगिता आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान बीएसए रतन कीर्ति के द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति द्वारा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रेरणादायी कविता के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गईं। कहा कि ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्तव...