नैनीताल, नवम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के मल्लीताल स्थित पंत पार्क का लोनिवि ने सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया है। 19 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण और लाइटिंग का काम किया जाएगा। लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया पंत पार्क में भारत रत्न जीबी पंत की प्रतिमा को चौराहा सौंदर्यीकरण के चलते 15 मीटर पीछे शिफ्ट किया है। जिसके बाद सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया है। प्रतिमा के चारों ओर राजस्थानी ग्रेनाइट मार्बल से फिनिशिंग कार्य किया जा रहा है। साथ ही प्रतिमा के समीप शेष 25 मीटर भूमि में गार्डन का निर्माण भी चल रहा है। प्रतिमा के चारों ओर सोलर लाइट से आकर्षक लाइटिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...