बलरामपुर, फरवरी 9 -- बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने किसान पुत्र और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव व वैज्ञानिक एमएस स्वामी नाथन को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर भारत सरकार के इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब का सारा जीवन देश और किसानों के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कृषि उत्थान और उसके नवाचार के लिए बहुत प्रयास किए। साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जो कि देश के आर्थिक सुधार के जनक के रूप में जाने जाते हैं। हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक एमएस स्वामी नाथन को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से समानित किये जाने की घोषणा पर धीरू ने केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...