लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 27 जुलाई को भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखीसराय संग्रहालय परिसर में एक भव्य स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ज़िला प्रशासन, लखीसराय द्वारा किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ सादर आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। इसके पश्चात एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें डॉ. कलाम के जीवन, उनके वैज्ञानिक योगदान, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और युवाओं के लिए उनके प्रेरणादायी विचारों पर वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और डॉ. कलाम के आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर ...