चाईबासा, जुलाई 30 -- नोवामुंडी, संवाददाता। भारत रत्न जेआरडी टाटा के 121वीं जयंती के उपलक्ष्य पर टाटा स्टील एमई स्कूल और टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए ओपन क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जेआरडी की जीवनी और भारत के औद्योगिक विकास में उनके योगदान पर आधारित रोचक और ज्ञानवर्धक सवाल पूछे गये। इस अवसर पर टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. विजयेन्द्र, चीफ नोवामुंडी आयरन माइंस और टाटा स्टील एमई स्कूल में मुख्य अतिथि अवनीश कुमार, चीफ माइंस प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट्स, ओएमक्यू उपस्थित थे। इस दौरान क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया। क्विज का संचालन उदय प्रकाश सिंह, सहायक प्रबंधक, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस,नोवामुंडी ने किया। इसमें 150 से ज्यादा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज के माध्यम से बच्चों के बी...