रामगढ़, फरवरी 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि रामगढ़ जिला नाई समिति की ओर से सोमवार को स्थानीय रामगढ़ ब्लॉक के समीप स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल के परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ जिला नाई समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ठाकुर ने की। जबकि संचालन जिला सचिव लालचंद ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रणीत कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि माया ठाकुर और प्रोफेसर पूर्ण कांत कुमार ठाकुर जिला अध्यक्ष रामगढ़ ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। दीप जलाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर रामगढ़ जिला नाई समिति के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माया ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में हम ...